डोनाल्ड ट्रंप आज दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. वाशिंगटन डीसी में आयोजित इस समारोह में अमेरिकी मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स उन्हें शपथ दिलाएंगे. भारतीय समय अनुसार, यह आयोजन रात 10:30 बजे होगा. इस बार शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल की सीढ़ियों के बजाय कैपिटल रोटुंडा के अंदर आयोजित किया जाएगा, जो पिछले 40 वर्षों में पहली बार हो रहा है. वह आने वाले 24 घंटों में कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं.