दिल्ली विधानसभा चुनाव में होने को करीब कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है. इस बीच दिल्ली की करोल बाग विधानसभा में जनता ने बता दिया है किसके काम से वह खुश है और किसे इस बार अपना वोट देने जा रहा है, इसी के साथ क्या बोलती दिल्ली के कड़ी में लोगों ने कहा कि यहां तो झाडू की चल रही और वहीं आएगी इसी के साथ एक नजर वीडियो पर...