महाभारत केवल युद्ध, राजनीति और धर्म का ग्रंथ नहीं है, बल्कि इसमें ऐसी रहस्यमयी और प्रतीकात्मक कथाएं भी दर्ज हैं, जो आज के दौर में भी लोगों को हैरान कर देती हैं. इन्हीं में से एक है राजा युवनाश्व की कथा - एक ऐसी कहानी, जिसमें पुरुष होकर गर्भधारण और संतान जन्म का उल्लेख मिलता है. महाभारत के अनुसार, राजा युवनाश्व संतान प्राप्ति के लिए यज्ञ करवा रहे थे. यज्ञ के दौरान देवताओं के लिए तैयार किया गया दिव्य चरु अनजाने में स्वयं युवनाश्व ने पी लिया. इसके बाद चमत्कारिक रूप से उनके गर्भ ठहर गया.