रोशनी वालिया ने मां की सामान्य सलाह को शेयर किया, “कुछ भी करो, प्रोटेक्शन ज़रूरी है”. इसपर सोशल मीडिया ने उन्हें ट्रोल किया, रशियन कहा और बेशर्म करार दिया. मुद्दा उनकी बात नहीं, उस हिम्मत से था जिससे उन्होंने महिला की सेफ्टी, चॉइस और आत्मनिर्भरता की बात की. ये घटना बताती है कि आज भी सच बोलना एक लड़की के लिए सज़ा बन सकता है.