क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपका बॉस आपको प्रमोशन नहीं देता तो आप क्या करेंगे? यह सवाल आम होता है, लेकिन हाल ही में अमेरिका में जूलिया स्टीवर्ट की कहानी ने इसे पूरी तरह नए नजरिए से पेश किया है. जूलिया, जो एक अनुभवी रेस्टोरेंट एग्जीक्यूटिव हैं, सालों पहले Applebee’s में सबसे बड़े पद के लिए चुनी नहीं गई थीं. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. समय के साथ, उन्होंने पूरे Applebee’s को खरीद लिया और उस बॉस को निकाल दिया जिसने उन्हें अस्वीकार किया था. अब सवाल उठता है कि अगर आपके साथ ऐसा हो जाए तो आप क्या करेंगे. इसी मसले पर स्टेट मिरर हिंदी ने एक चर्चा की जिसमें कर्मचारियों ने अपने-अपने मन की भड़ास निकाली.