Shefali Jariwala की मौत का सच! Fasting, Supplements या फ्रिज का खाना? - Video

What Really Killed Shefali Jariwala? Fasting, Fridge Food, or Supplements?
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

'कांटा लगा' फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की अचानक हार्ट अटैक से मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली उपवास के बाद फ्रिज में रखा खाना खा रही थीं और साथ ही एंटी-एजिंग सप्लिमेंट्स, जैसे ग्लूटाथियोन का भी सेवन कर रही थीं. डॉक्टर्स का मानना है कि फास्टिंग, लो बीपी और ठंडा खाना शरीर में मेटाबोलिक शॉक और हार्ट फेलियर का कारण बन सकते हैं. प्राथमिक जांच में कार्डियक अरेस्ट पाया गया है. यह घटना हमारी जीवनशैली और सेहत से जुड़ी आदतों को लेकर एक गंभीर चेतावनी देती है.


Similar News