Mahakumbh 2025: खुद को सिखों का करीबी मानता है वैष्णव अखाड़ा, दीक्षा लेने के लिए 3 साल करनी होती है सेवा

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 28 Nov 2024 12:51 PM IST

वैष्णव अखाड़ों का गठन 7वीं शताब्दी के आसपास माना जाता है. इनका काम सन्यासियों को दीक्षा देना और धर्म का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही मानव सेवा के लिए अलग-अलग तरह के आयोजन करना होता है. जब कोई व्यक्ति इस अखाड़े की दीक्षा लेना चाहता है तो उसे 3 साल सेवा टहल करना होता है. इस वीडियो में देखिए कि कैसे वैष्णव अखाड़े की पद्धति होती है.

Similar News