Mahakumbh 2025: भस्‍म, चंदन और रुद्राक्ष... नागा साधुओं के 17 श्रृंगार का क्‍या है रहस्‍य?

Mahakumbh: नगा साधु मां से मिलने से पहले करते हैं 17 श्रृंगार, साधुओं के अद्भुत रहस्य
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

प्रयागराज में महाकुंभ मेला 13 जनवरी से जारी है और अब तक तीन अमृत स्‍नान पूरे हो चुके हैं. हर बार की तरह इस बार भी नागा साधु आकर्षण का केंद्र हैं. नागा साधुओं की वेशभूषा देख अक्‍सर लोग आश्‍चर्यचकित हो जाते हैं. पूरे शरीर पर भस्‍म, माथे पर तिलक, गले में रुद्राक्ष की माला. गंगा स्‍नान से पहले नागा साधु जो श्रृंगार करते हैं वो अब भी रहस्‍य बना हुआ है. तो आखिर नागा साधु क्‍यों करते हैं 17 श्रृंगार, उनके लिए ये क्‍यों है इतना महत्वपूर्ण और इनका क्या धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है?


Similar News