हाड़ कंपाने वाली ठंड में कैसा है दिल्‍ली के रैन बसेरों का हाल? देखें VIDEO

Rain Basera Reality Check: देश की राजधानी में गरीबों के लिए बने रैन बसेरे का रियलिटी चेक |
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On :

दिल्ली के रैन बसेरे ठंड में बेघर लोगों के लिए बहुत बड़ा सहारा होते हैं. लेकिन कई बार आरोप लगते हैं कि इन रैन बसेरों की व्‍यवस्‍था सही नहीं होती है और गंदगी से लेकर कई और दिक्‍कतों का सामना भी इनमें पनाह लेने वालों को करना पड़ता है. दिल्‍ली में रहने वाले भी अक्‍सर इन रैन बसेरों के बगल से निकल जाते हैं लेकिन शायद ही उनके अंदर के हालात के बारे में जानते होंगे. ऐसे में स्‍टेट मिरर की टीम ने दिल्‍ली के एक रैन बसेरा का जायजा लिया और वहां आसरा ले रहे लोगों से बात कर उनकी परेशानियां जानने की कोशिश की.


Similar News