प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. इस साल यह मेला 13 जनवरी से आरंभ होकर 26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि के दिन तक चलेगा। 45 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं. हर कुंभ मेले की तरह ही इस बार भी अखाड़ों की पेशवाई श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे. लेकिन ये पेशवाई आखिर होती क्या है और इसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व क्या होता है?