"Digital दुनिया जितनी आसान हो रही है, उतना ही Cyber Crime भी बढ़ रहा है. हाल ही में Delhi और Ghaziabad में एक बड़ा खुलासा हुआ है Mule Account Scam!" इस रैकेट में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो फर्जी बैंक अकाउंट बनाकर पैसों का लेन-देन करते थे. इन अकाउंट्स का इस्तेमाल Online Fraud और Investment Scams में होता था. सोचिए, Instagram पर अगर आपको 100% Profit वाला Investment Offer दिखे, तो लालच में मत पड़िए. यही जाल है - यहीं से शुरू होती है ठगी. Scammers इन अकाउंट्स के जरिए पैसा घुमाते हैं और फिर Digital Arrest या Fake Police Calls से आपको फंसा सकते हैं. इनसे बचने के लिए Unverified Investment Links से दूर रहें, कभी भी Unknown Account में पैसा न डालें और Personal Banking Details शेयर न करें.