अपराधियों की अब खैर नहीं! Interpol की तर्ज पर लॉन्च हुआ Bharatpol

CBI Bharatpol: देश से भागने वाले अपराधियों पर BHARATPOL की नजर, छिपे अपराधियों पर कसेगी नकेल

अपराध या घोटाला करने के बाद विदेश भागने वाले अपराधियों की अब खैर नहीं है. इंटरपोल की तर्ज पर भारत ने अपना खुद का एक नेटवर्क तैयार किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतपोल पोर्टल को लॉन्च किया है. यह ठीक वैसा ही काम करेगी, जैसा इंटरपोल करता है. अब अपराधी देश में छिपे हों या फिर विदेश में, उनकी जानकारी राज्यों की पुलिस सीधे इंटरपोल से ले सकेगी. इससे जांच एजेंसियों को काफी फायदा होगा. CBI के ‘भारतपोल’ पोर्टल में न सिर्फ NIA और ED जैसी केंद्रीय एजेंसियां, बल्कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस भी एक साथ मंच साझा करेंगी.


Similar News