क्या हो सकती है Air India विमान हादसे की वजह? रिटायर्ड एयर वाइस मार्शल अनिल तिवारी Exclusive
एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 हादसे पर रिटायर्ड एयर वाइस मार्शल अनिल तिवारी ने अपना एक्सपर्ट ओपिनियन शेयर किया. उन्होंने संभावित तकनीकी कारण, आपात लैंडिंग प्रक्रियाएं और पायलट की तत्परता पर जोर दिया. तिवारी ने कहा कि भारत में बढ़ती एयर ट्रैफिक और पुराने विमानों की वजह से अब फ्लाइट सेफ्टी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. बेहतर मेंटेनेंस, रियल-टाइम निर्णय प्रणाली और मजबूत सुरक्षा मानक समय की जरूरत हैं. उनसे विस्तार से बात की स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम संजीव चौहान ने.