पैन नंबर की तरह ही जल्द ही आपकी वोटर आईडी भी आधार से लिंक होगी. चुनाव आयोग इस दिशा में कदम उठा रहा है. महाराष्ट्र और दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर फर्जी वोटरों की शिकायत के बाद आयोग ने यह फैसला लिया है. इसके लिए आयोग जल्द ही UIDAI के साथ तकनीकी पहलुओं पर बैठक भी करेगा. लेकिन आपके लिए यह जानना जरूरी है कि वोटर आईडी को आधार से लिंक करने से क्या-क्या बदलाव आएंगे और इसकी पूरी प्रक्रिया क्या होगी.