तीन दिन से असम की खदान में फंसे मजदूर, कब नींद से जागेंगे सीएम?

Assam: 72 घंटे से खदान में फंसे हैं मजदूर चुप्पी साधे बैठे हैं सीएम हिमंता जानें पूरी घटना

असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगओ में 300 फीट गहरी कोयले की खदान में 8 मजदूर 3 दिन से फंसे हुए हैं. इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई. सात मजदूरों को बचाने के लिए अब एयरफोर्स की मदद ली गई है. हालांकि, इस मामले पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का कोई बयान सामने नहीं आया है. खदान में 100 फीट तक पानी भर गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खदान मालिक पुनीश नुनिसा को गिरफ्तार कर लिया है. देखें यह वीडियो...


Similar News