चुनाव के समय ही घरों में आता है पानी, अंबेडकर नगर के लोगों ने कहा- विधायक के दफ्तर में लगा रहता है ताला

Kya Bolti Dilli: Ambedkar Nagar विधानसभा क्षेत्र में दलित वोटर किसके साथ?
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जो हमारे लिए सोचेगा उसके लिए हम भी सोचेंगे. अभी कुछ दिनों से पानी आ रहा है. जैसे ही चुनाव ख़त्म हो जाएंगे तब गर्मी में भी पानी नहीं आएगी. एक महिला ने बताया कि यहां सीवर और पानी की दिक्कत है. नेता आकर वादे तो करते हैं लेकिन निभाता कोई नहीं. एक शख्स ने कहा कि हम भी दलित हैं और दलितों के हित में कोई काम नहीं हो रहा है.


Similar News