दिल्ली में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में स्टेट मिरर ने राजधानी के कोने-कोने की खबरें, वहां के हालात और बीते सालों में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए बदलावों पर चर्चा हो रही है. शो में दिल्ली के लोगों से सीधे सवाल-जवाब कर उनकी राय जनता के सामने लाई जा रही है. इसी कड़ी में त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित मेहरौलिया की तैयारियों पर नजर डाली जा रही है. आइए जानते हैं कि उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए क्या योजनाएं बनाई हैं, चुनाव को लेकर उनकी रणनीति क्या है, और क्षेत्र की जनता उनकी परफॉर्मेंस को कैसे देख रही है.