फिल्‍म की शूटिंग से पहले मोनालिसा की शुरू हुई क्‍लास, टीचर बने डायरेक्टर सनोज मिश्रा

Diary Of Manipur की Shooting से पहले Monalisa के मास्टर बने डायरेक्टर Sanoj Mishra, पढ़ा रहे क, ख, ग
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

महाकुंभ से वायरल हुई कत्‍थई आंखों वाली लड़की मोनालिसा को लेकर फिल्‍म बनाने की तैयारियां जारी हैं. हालांकि फिल्म "डायरी ऑफ मणिपुर" की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन मोनालिसा को तैयार करने के लिए उसकी क्‍लास जरूर शुरू हो गई है. और मजे की बात यह है कि खुद डायरेक्‍टर सनोज मिश्रा उसे ए, बी, सी, डी का पाठ पढ़ा रहे हैं. दोनों का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों मजे करते हुए काम कर रहे हैं.


Similar News