Viral Girl Monalisa Movie; महाकुंभ में अपनी आंखों की वजह से वायरल हुईं ‘माला बेचने वाली मोनालिसा’ अब बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। मोनालिसा की जिंदगी ने अब नया मोड़ ले लिया है. उनकी पहली फिल्म ‘द मणिपुर फाइल्स’ की आधी शूटिंग पूरी हो चुकी है और अगले साल फरवरी तक इसे रिलीज किया जाएगा. इस बीच उन्होंने मीडिया को बताया कि वह जब वायरल हुई थी को तो उनके घर कुछ लोग आकर बोले की तुम्हारी बेटी को किडनैप कर लेंगे जिससे वह डर गई थी.