Viral Girl मोनालिसा की कितनी है उम्र? अब चली एक्टिंग सीखने, देखें VIDEO

Sanoj Mishra की The Diary Of Manipur Actress Viral Girl Monalisa, करती चूल्हा-चौका, धोती हैं बर्तन!
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 5 Feb 2025 10:41 AM IST

महाकुंभ में वायरल मोनालिसा के बारे में जानने के लिए हर कोई दिलचस्प जता रहा है, आइए जिन उनके बारे में जानने के लिए कुछ न कुछ जानकारी खोज रहा है. हाल ही में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प VLOG शेयर किया है. इस VLOG में वह घर के आंगन में बर्तन धोते हुए, चाय बनाते हुए और चूल्हा चौका करती नजर आती हैं. मोनालिसा की आयु अभी 16 साल की है. मोनालिसा ने बताया कि वह अपने घर में 100 से ज्यादा लोगों के साथ रहती हैं और रोज़ाना घरेलू कामों में शामिल रहती हैं.


Similar News