वेदांता ग्रुप की नई मालकिन प्रिया अग्रवाल! 35,000 करोड़ रुपये के साम्राज्य को बढ़ाएंगी आगे

Priya Agarwal | Anil Agarwal | Vedanta Group | Net Worth | Vedanta Group Business |
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

जब भी भारत (India)के बड़े बिजनेस घरानों की बात होती है, तो वेदांता ग्रुप (Vendanta) का नाम अपने आप चर्चा में आ जाता है. लेकिन साल 2026 की शुरुआत वेदांता ग्रुप और उसके चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) के लिए एक ऐसा दर्द लेकर आई, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. इस दुखद घड़ी के बीच अब एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है. प्रिया अग्रवाल हेब्बर (priya Agarwal Hebbar) वही बेटी, जो अब सिर्फ अनिल अग्रवाल की संतान नहीं, बल्कि 35,000 करोड़ रुपये के वेदांता साम्राज्य की संभावित उत्तराधिकारी मानी जा रही हैं.


Similar News