सोशल मीडिया पर वायरल एक कथित रिकॉर्डिंग ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को फिर से सुर्खियों में ला दिया है. इसके बाद उत्तराखंड में विरोध-प्रदर्शन तेज हो गए और CBI जांच की मांग जोर पकड़ने लगी. राज्यभर में राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के दबाव के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की CBI जांच की सिफारिश कर दी है. अब इस हाई-प्रोफाइल केस की जांच केंद्रीय एजेंसी के हाथों में होगी.