BMC Election 2026: सबसे अमीर उम्मीदवार मकरंद नार्वेकर कौन? 124 करोड़ 40 लाख रुपये की है संपत्ति

Makrand Narvekar | Net Worth | BMC Election | Mumbai Municipal Election | Richest Candidate
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

मुंबई (Mumbai) जिसे यूं ही मायानगरी नहीं कहा जाता. यह शहर सिर्फ सपनों का नहीं, बल्कि सत्ता, संपत्ति, सियासत का भी केंद्र है और जब बात देश की सबसे बड़ी महानगरपालिक यानी BMC के चुनाव की हो तो यहां हर चुनाव अपने आप में करोड़ों की कहानी बन जाता है. BMC Election 2026 में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा किसी पार्टी या मुद्दे की नहीं, बल्कि एक नाम और एक आंकड़े की हो रही है 124 करोड़ 40 लाख रुपये. महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के छोटे भाई और बीजेपी उम्मीदवार मकरंद नार्वेकर (Makrand Narvekar) बीएमसी चुनाव (BMC Election) में सबसे अमीर उम्मीदवारों (Rich Candidate) में से एक बनकर सामने आए हैं


Similar News