अगर आप अब तक Maruti Brezza को शहर की सबसे दमदार SUV मानते थे, तो Nissan Magnite CNG AMT 2026 आपकी सोच बदल सकती है. सिर्फ ₹6.89 लाख की शुरुआती कीमत पर आने वाली यह SUV फैक्ट्री-फिटेड CNG, AMT गियरबॉक्स और शानदार माइलेज के साथ शहर की ड्राइविंग को आसान बनाने का दावा करती है. 360° कैमरा, सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और प्रीमियम इंटीरियर जैसे फीचर्स इसे Brezza CNG, Tata Punch CNG और Hyundai Exter CNG से अलग और ज्यादा वैल्यू फॉर मनी बनाते हैं. अब सवाल यह है- ब्रांड चुनेंगे या सही कीमत पर ज्यादा फीचर्स वाली SUV?