लोकसभा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकसित भारत–रोजगार और आजीविका मिशन–ग्रामीण (जी राम जी) विधेयक पेश किया, जिसे भारी हंगामे के बीच पारित कर दिया गया. इस बिल में मनरेगा का नाम बदलने और कई प्रावधानों में संशोधन किया गया है. सरकार का दावा है कि बदलाव से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी, जबकि विपक्ष ने रोजगार की कानूनी गारंटी कमजोर करने का आरोप लगाया. प्रियंका गांधी ने इसे संविधान की भावना के खिलाफ बताया. हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.