IMD का खुलासा, धराली में बादल नहीं फटा... तो फिर तबाही क्यों मची?
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में हाल ही में हुई भीषण तबाही को पहले बादल फटने की घटना बताया गया था, लेकिन भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इससे इनकार कर दिया है. IMD के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार, रडार डेटा में कोई क्लाउडबर्स्ट नहीं दिखा. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर तबाही की असली वजह क्या थी? विशेषज्ञों का मानना है कि धराली की भौगोलिक संवेदनशीलता, नदी किनारे अंधाधुंध निर्माण, बढ़ता पर्यटन और पर्यावरणीय नियमों की अनदेखी इस विनाश के मुख्य कारण हैं.;