मेरठ महिला थाना प्रभारी रही इंस्पेक्टर नरगिस खान पर आय से 5 गुना अधिक संपत्ति जमा करने का आरोप है. 2007-2021 के बीच 5.36 करोड़ रुपये की घोषित आय के बावजूद उनके पास 10.60 करोड़ से अधिक की संपत्तियां पाई गईं, जिसमें 5 करोड़ का बंगला, 3 पेट्रोल पंप, कई फ्लैट्स, 21 दुकानें, लग्जरी गाड़ियां और बेनामी ज़मीनें शामिल हैं. 2021 में नरगिस और उनके पति को धोखाधड़ी केस में गिरफ्तार किया गया.