UP Byelection 2024:अखिलेश यादव के आगे कांग्रेस का सरेंडर, सभी दावे बेदम; देखें वीडियो
देशभर में चुनावी बिगुल बज चुका है. यूपी में 13 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने है. हर पार्टी ने कमर कस ली है. अब उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चल रहे सस्पेंस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विराम लगा दिया है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सीट शेयरिंग को साफ कर दिया. उन्होंने बताया कि इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न यानी ‘साइकिल’ के निशान पर ही चुनाव लड़ेंगे.