भारत के दो पड़ोसी मुल्कों में बवाल मचा हुआ है. पाकिस्तान और बांग्लादेश, दोनों में ही सियासी संकट जैसी स्थिति बनी हुई है जिसके केंद्र में वहां की सेना है. शेख हसीना के तख्तापलट के बाद से ही बांग्लादेश एक तरह से अशांत है और अब वहां दोबारा तख्तापलट और यूनुस सरकार के जाने की अफवाहें गरम हैं. वहीं पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की मुश्किलें भी बढ़ती दिख रहीं हैं क्योंकि सेना के ही कुछ बड़े अधिकारी उनपर इस्तीफे का दबाव बना रहे हैं. माना जा रहा है कि इसके पीछे अमेरिका का हाथ है.