कोलकाता में स्थित Chinese Kali Mandir अनोखी परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है, जहां मां काली को नूडल्स, चॉपसुयी और फ्राइड राइस का भोग लगाया जाता है. यह मंदिर भारतीय और चीनी संस्कृति के अद्भुत संगम का प्रतीक है. यहां बड़ी संख्या में चीनी और भारतीय भक्त मां काली की पूजा करते हैं, जो आस्था और विविधता का एक विशेष उदाहरण है.