TOP 25 NEWS: PM मोदी-जिनपिंग वार्ता से पटरी पर आए भारत-चीन, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन
16 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. पीएम मोदी और शी जिनिपंग ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त और सैनिकों को पीछे हटाने पर भारत-चीन समझौते का समर्थन किया है. जम्मू-कश्मीर के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वायनाड में कुछ दिनों बाद लोकसभा उपचुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. प्रियंका गांधी ने नामांकन पत्र दाखिल करते हुए बताया कि वह 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की मालकिन हैं.