Bikini Killer Charles Sobhraj का प्लान मुझे जंगल में कत्ल करने का था - Video

Tihar Jail Break Insider: बिकिनी किलर चार्ल्स शोभराज का प्लान मेरे कत्ल का था EXCLUSIVE
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

बिकिनी किलर लेडी किलर जैसे नामों से दुनिया भर में बदनाम मास्टरमाइंड चार्ल्स शोभराज अव्वल दर्जे का धूर्त-धोखेबाज था. दिल्ली से मुंबई पहुंचते ही चार्ल्स शोभराज षडयंत्र रचकर साथ भागने वाले खतरनाक कैदियों को भी मूर्ख बनाने से वह बाज नहीं आया. आगे की इनसाइड स्टोरी सुनिये उन्हीं अजय कुमार सिंह की मुंहजुबानी जिनके साथ मिलकर चार्ल्स ने, तिहाड़ जेल ब्रेक की थी. उन दिनों अजय सिंह तिहाड़ जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद थे. अजय कुमार सिंह का दावा है कि उस दिन के तिहाड़ जेल ब्रेक (Tihar Jail Break) पर नेटफ्लिक्स द्वारा बनाकर बेची जा रही वेब सीरीज,‘ब्लैक वारंट’ (Black Warrant Web Series) में ज्यादातर बातें झूठ का पुलिंदा हैं. जिनका उस सनसनीखेज जेल ब्रेक कांड से दूर-दूर तक का कोई वास्ता ही नहीं है. तमाम मनगढ़ंत बे-सिर-पैर की बातों की सच्चाई जानने के लिए ही ‘स्टेट मिरर हिंदी’ पॉडकास्ट के होस्ट और एडिटर (क्राइम इन्वेस्टिगेशन) संजीव चौहान (Sanjeev Chauhan) ने तलाशा है अजय कुमार सिंह को. स्टेट मिरर हिंदी में इस पॉडकास्ट की सीरीज अभी जारी है.


Similar News