Kya Bolti Dilli: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को होने में करीब पांच दिनों का समय बाकी है और ऐसे स्टेट मिरर हिंदी दिल्ली के कोने- कोने में जाकर वहीं की जनता से वहां का हाल और किन मुद्दों को लेकर परेशान है इसी के साथ किस पार्टी ने कितना काम किया है इस बीच क्या बोलती दिल्ली के शो का करवा पहुंचा है Ambedkar Nagar विधानसभा क्षेत्र की ओर तो आइए जानते हैं यहां कि जनता किस तरह..