दिल्ली से इस बार AAP का बोरिया बिस्तर बंध जाएगा...INTERVIEW में क्या बोले मनोज तिवारी?

Delhi Election:केजरीवाल ने अत्याचार के दलदल में दिल्ली की जनता को डाला
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 28 Dec 2024 7:45 AM IST

Manoj Tiwai Exclusive Interview: उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी से स्टेट मिरर ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. मनोज तिवारी ने कहा कि हमने गलियों में सर्वे किया, जिसमें 1000 लोग शामिल हुए थे, उसकी जो रिपोर्ट आई है, उसे ही हम आरोप पत्र के जरिए दिल्ली की जनता को बता रहे हैं. AAP की सरकार ने कोरोना के समय पूर्वांचल के लोगों को मौत के मुंह में धकेला. इसके साथ ही, गरीब लोगों का राशन कार्ड नहीं बनने दिया, जनता को साफ पानी नहीं दिया और बुजुर्गों का पेंशन बंद किया. बीजेपी सांसद ने कहा कि केजरीवाल का काम ही है दूसरों के पाले में गेंद डालना. दिल्ली का बजट 76 हजार करोड़ है. इसका क्या वे श्वेत पत्र जारी कर सकते हैं कि कहां कितना पैसा खर्च हुआ. इनकी रूचि जल बोर्ड और शराब घोटाले में है. इनकी रुचि बस मार्शलों को चुनाव के समय नौकरी देना और फिर चुनाव बाद निकाल देने में है. दिल्ली की जनता समझदार है. वह अब जाग चुकी है. बीजेपी इस बार सफल होगी. आम आदमी पार्टी का बोरिया बिस्तर बंध जाएगा.


Similar News