बाबा बैद्यनाथ धाम, झारखंड के देवघर में स्थित, भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है और शक्ति पीठों में भी इसका विशेष स्थान है. यहां शिव और शक्ति का पावन संगम देखने को मिलता है, जहां बाबा बैद्यनाथ के रूप में भगवान शिव विराजमान हैं और पास ही माँ पार्वती का मंदिर स्थित है. मान्यता है कि यहां दर्शन करने से सभी कष्टों का निवारण होता है. विशेष रूप से श्रावण मास में लाखों भक्त कांवड़ यात्रा के माध्यम से गंगाजल चढ़ाने आते हैं.