इस वजह से जंगलों में रहते हैं नक्सली, CRPF के पूर्व IG KK शर्मा ने खोले राज - Video
सीआरपीएफ के पूर्व आईजी केके शर्मा ने दो दशक पुराना अनुभव साझा करते हुए बताया कि नक्सलियों की जड़ें जंगलों में क्यों हैं, खासकर बिहार, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में. ‘स्टेट मिरर हिंदी’ के पॉडकास्ट में क्राइम इनवेस्टीगेशन एडिटर संजीव चौहान से बात करते हुए उन्होंने नक्सल आंदोलन की मानसिकता, रणनीति और उनके ठिकानों की व्याख्या की. शर्मा ने बताया कि नक्सलियों की रणनीति शुरू से ही जंगलों और दुर्गम इलाकों में छिपने की रही है, जहां सरकारी तंत्र की पहुंच कम होती है. उन्होंने कहा, “नक्सली जानते हैं कि शहरों या खुले मैदानों में उनका टिकना मुश्किल है. जंगल उन्हें सुरक्षा देते हैं, प्राकृतिक आवरण भी और छुपने का स्पेस भी.” पूर्व IG ने बताया कि नक्सली आदिवासियों के अधिकारों की लड़ाई के नाम पर आंदोलन शुरू करते हैं, लेकिन धीरे-धीरे उनका मकसद सत्ता हथियाना बन जाता है.