तिरुपति बालाजी मंदिर, जिसे वेंकटेश्वर मंदिर भी कहा जाता है, भारत के आंध्र प्रदेश के तिरुमला में स्थित है. यह मंदिर भगवान विष्णु के अवतार भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित है. इसे दुनिया के सबसे अमीर और भव्य मंदिरों में गिना जाता है. प्रतिवर्ष करोड़ों श्रद्धालु यहां ‘बालाजी’ के दर्शन के लिए आते हैं. यह मंदिर अपने ‘लड्डू प्रसाद’, विशाल सीढ़ियों और चढ़ावे के लिए भी प्रसिद्ध है. इस मंदिर से जुड़े कई रहस्य भी हैं जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं.