चिकन नेक’ पर मंडराता खतरा! चीन-पाक-बांग्लादेश की नई चाल और नेपाल चुनाव - भारत के लिए क्यों बढ़ी टेंशन?
भारत की सुरक्षा रणनीति में इन दिनों एक शब्द सबसे ज्यादा चर्चा में है - ‘चिकन नेक’. पूर्वोत्तर भारत को शेष देश से जोड़ने वाला यह संकरा गलियारा सिर्फ भौगोलिक रास्ता नहीं, बल्कि भारत की रणनीतिक जीवनरेखा है. हाल के दिनों में जिस तरह चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश की गतिविधियां इस क्षेत्र के आसपास तेज़ हुई हैं, उसने नई चिंताएं खड़ी कर दी हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद बांग्लादेश का झुकाव और ज्यादा आक्रामक नजर आने लगा है, वहीं चीन और पाकिस्तान उसे मौके के साथी की तरह इस्तेमाल करने में जुटे हैं. इसके साथ ही नेपाल और बांग्लादेश में होने वाले आगामी चुनाव भी भारत की सुरक्षा नीति के लिए अहम हो गए हैं. इन तमाम सवालों के जवाब तलाशने के लिए स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर (इनवेस्टिगेशन) संजीव चौहान ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल जे.एस. सोढ़ी से एक्सक्लूसिव बातचीत की, जिसमें सामने आईं कई चौंकाने वाली और आंखें खोल देने वाली बातें.