Hanuman Putra: कथा बाल-ब्रह्मचारी हनुमान जी के पुत्र मकरध्वज की

Hanuman Putra: जानिये कौन हैं हनुमान पुत्र और क्या है उनके जन्म की कथा? | Dharm News
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

पवनपुत्र हनुमान को बाल-ब्रह्मचारी माना जाता है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि पौराणिक कथाओं में उनके पुत्र का भी जिक्र है? जी हां, बात हो रही है मकरध्वज की जिसे हनुमान जी का पुत्र कहा जाता है. वाल्मीकि रामायण के अनुसार, लंका दहन के बाद जब हनुमान जी ने अपनी पूंछ में लगी आग को बुझाने के लिए समुद्र में छलांग लगाई तो उनके शरीर से पसीने की एक बूंद समुद्र में गिर पड़ी. उस समय एक मछली ने वो बूंद निगल ली. और उसी मछली से जन्म लेने के कारण हनुमान जी के पुत्र का नाम मकरध्वज पड़ा.


Similar News