दिल्ली पुलिस कमिश्नर की कुर्सी ठुकराने वाले IPS टीआर कक्कड़ की संघर्ष और ईमानदारी की कहानी | Video
आज दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनने की कुर्सी के लिए देश के अधिकांश आईपीएस अधिकारी लालायित रहते हैं, लेकिन तिलक राज कक्कड़ (टीआर कक्कड़) ऐसे बिरले अफसर थे जिन्होंने इस पद को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. उन्होंने न सिर्फ अपने सिद्धांतों पर कायम रहते हुए प्रधानमंत्री के निर्देशों के खिलाफ साफ मना किया, बल्कि सुझाव दिया कि दिल्ली के लिए कोई दूसरा योग्य कमिश्नर नियुक्त किया जाए. पाकिस्तान से बचपन में भारत आए और माता-पिता खो देने के बावजूद, टीआर कक्कड़ ने कठिन संघर्षों के बाद खुद को साबित किया. उनके संघर्ष और ईमानदारी की कहानी स्टेट मिरर के क्राइम एडिटर संजीव चौहान ने विस्तार से सामने लाई है.