13 जनवरी 2025 से संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत होगी. महाकुंभ के मौके पर संगम में स्नान करने के लिए आम लोगों के साथ ही तमाम साधु संत भी आते हैं. कई साधु अपनी अनोखी वेशभूषा से लोगों का ध्यान भी खींचते हैं. ऐसे ही एक संत थे गोल्डन बाबा, जिनकी गैरमौजूदगी इस बार महाकुंभ में जरूर खलेगी. जून 2020 में ही दुनिया को अलविदा कह गए सुधीर कुमार मकक्ड़ गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर थे.