बलूचिस्तान का संघर्ष दशकों से जारी है! 1947 में आज़ादी की घोषणा के बाद पाकिस्तान ने जबरन इसे अपने कब्ज़े में ले लिया. बलूच विद्रोहियों का आरोप है कि पाकिस्तान यहां के संसाधनों को लूट रहा है और मानवाधिकारों का हनन कर रहा है. क्या बलूचिस्तान कभी आज़ाद होगा? या यह संघर्ष यूं ही चलता रहेगा? जानिए बलूचिस्तान की पूरी कहानी, इसके ऐतिहासिक संघर्ष और मौजूदा हालात को इस वीडियो में...