आने वाली फिल्म ‘Haq’ का कथानक भारत के मशहूर शाह बानो केस (1985) पर आधारित बताया जा रहा है, जिसने मुस्लिम पर्सनल लॉ और महिलाओं के अधिकारों पर देशव्यापी बहस छेड़ दी थी. फिल्म में Yami Gautam और Emraan Hashmi मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह कहानी उस महिला की कानूनी लड़ाई को दिखाएगी जिसने तलाक के बाद भरण-पोषण (maintenance) के अधिकार के लिए अदालत का दरवाज़ा खटखटाया था, जिससे देश की राजनीति और समाज दोनों हिल गए थे.