नहीं थम रही महंगाई की रफ्तार, खाएं तो खाएं क्या? समझें महंगाई का पूरा गणित

महंगाई (Inflation) अर्थव्यवस्था में सामान और सेवाओं की कीमतों में सामान्य रूप से वृद्धि को कहते हैं. इसे व्यापक रूप से समझने के लिए यह जानना जरूरी है कि महंगाई की दर किस तरह से तय होती है और यह रिटेल मार्केट (खुदरा बाजार) और होल सेल मार्केट (थोक बाजार) पर किस हद तक निर्भर करती है.

Similar News