दिल्ली ने आईपीएल में अपनी जीत की रफ्तार बरकरार रखी, लेकिन सुर्खियों में रहे लखनऊ के कप्तान केएल राहुल, जिन्हें मैदान में बल्ले से नहीं बल्कि कप्तानी पारी खेली और 87 रन बनाया. वहीं मैच के दौरान विराट कोहली ने एक खिलाड़ी को क्लास भी लगा दी है. जिसने एक ओवर में 22 रन दिया है. वहीं मैच के जीत के बाद के एल राहुल का एक रिक्शशन वायरल हो रहा है. जिसमें वह शायद कह रहे हैं कि यहां का राजा मैं हूं. सिंधू के मुताबिक, आइए देखते हैं वीडियो किसका कैसा रहा प्रदर्शन.