‘जुबिन गर्ग अवॉर्ड’ की हुई शुरुआत, असम को सुरों से भरने वाले बीमार दीपक शर्मा के नाम समर्पित

Assam Flute Maestro Deepak Sarma Battles for Life | Asom Live 24 Announces Zubeen Garg Award
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

असम की धरती पर जब भी बांसुरी की मधुर धुन गूंजती थी, तो लोग जानते थे कि यह दीपक शर्मा का जादू है. लेकिन आज वही सुर थम चुके हैं. असम के प्रख्यात बांसुरी वादक दीपक शर्मा इस समय जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं. उनके सम्मान में असम LIVE 24 ने एक भावनात्मक कदम उठाया है - “जुबिन गर्ग अवॉर्ड” की घोषणा कर, जो हर साल ऐसे कलाकारों को दिया जाएगा जो असम की संस्कृति को समृद्ध करते हैं. इस पुरस्कार में ₹2 लाख की नकद राशि, सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह शामिल होगा. चैनल ने जनता से दीपक शर्मा के स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआ करने की अपील की है. CMD नृपेन दास ने कहा, “किसी कलाकार की जान बचाना, हमारी संस्कृति को जीवित रखना है.” पूरा असम आज उस बांसुरी की सांसों के लिए दुआ कर रहा है जिसने कभी हर दिल को छुआ था.


Similar News