Epstein Files से फिर हिला अमेरिका: ‘लोलिता’, रहस्यमयी तस्वीरें और ताकतवर नामों का काला सच

Epstein Files | What Is ‘Lolita’? | New Photos Reveal Quotes Written On Women’s Bodies |
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

जेफ़्री एपस्‍टीन एक बार फिर पूरी दुनिया में बहस और गुस्से के केंद्र में है. उसकी रहस्यमयी मौत को सालों बीत चुके हैं, लेकिन अब सामने आई नई एपस्‍टीन फाइल्स और अनदेखी तस्वीरों ने अमेरिका को झकझोर कर रख दिया है. इन खुलासों के बाद एक बार फिर यह सवाल उठने लगा है कि क्या सच कभी पूरी तरह सामने आ पाएगा? नई एपस्‍टीन फाइल्स में आखिर क्या खुलासा हुआ है, दस्तावेज़ों में बार-बार “Lolita” शब्द का ज़िक्र क्यों आता है, तस्वीरों में छिपा डरावना और परेशान करने वाला प्रतीकवाद क्या है, किन ताकतवर, रसूखदार और प्रभावशाली नामों का संबंध एपस्‍टीन से जुड़ता दिख रहा है? ऐसे तमाम सवाल हैं जिनके जवाब मिलना बाकी हैं.


Similar News