1990 के दशक का वो एनकाउंटर जिसने बदल दिया यूपी का क्राइम सीन - रील से रियल तक की कहानी
1990 के दशक में यूपी के गोरखपुर का नाम आते ही गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला का खौफ याद आता है. बेखौफ अपराधी, जिसने अपराध की दुनिया में तहलका मचा दिया. लेकिन इस खतरनाक सफर का अंत हुआ 22 सितंबर 1998 को, जब यूपी पुलिस एसटीएफ टीम ने गाजियाबाद के वसुंधरा में एनकाउंटर कर उसे ढेर कर दिया. स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर (क्राइम) संजीव चौहान इस मिशन का नेतृत्व करने वाले असली हीरो, रिटायर्ड DySP अविनाश मिश्रा से बात की जिसमें उन्होंने खुलासा किया उस ऑपरेशन के हर पहलू का. जानिए रील से रियल तक की इस सच्ची कहानी को.