Bryan Johnson इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. पहले उन्होंने अपने बेटे का खून खुद को चढ़ाया, और अब वह अपना प्लाज़्मा बेच रहे हैं! लेकिन क्या सच में विज्ञान से उम्र को रोका जा सकता है? क्या उनकी एंटी-एजिंग तकनीक सच में असरदार है या यह सिर्फ एक सनक है? जानिए उनकी रिसर्च, नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री और उनके प्लाज़्मा एक्सचेंज प्रोजेक्ट के बारे में इस वीडियो में!