1936 में भारत के भोपाल में जन्मे अब्दुल क़दीर ख़ान बचपन में साधारण जीवन जीते थे, लेकिन आगे चलकर उन्होंने ऐसा काम किया जिसने वैश्विक राजनीति की दिशा बदल दी. पाकिस्तान के परमाणु बम कार्यक्रम के जनक कहे जाने वाले ए.क्यू. खान ने पाकिस्तान को दुनिया की परमाणु शक्तियों की सूची में पहुंचाया. लेकिन इसके साथ ही उन पर परमाणु तकनीक को कई देशों तक पहुंचाने के गंभीर आरोप लगे. उनकी कहानी जीनियस, विवाद और भू-राजनीति का अनोखा मिश्रण है. स्टेट मिरर हिंदी की खा पेशकश में देखिए कहानी ए.क्यू. खान की.